यूपी: सपा ने बनाई चुनावी रणनीति, एक बूथ पर रहेंगे पांच सक्रिय कार्यकर्ता; हाईकमान ने दिए निर्देश

सपा ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत एक बूथ पर पांच सक्रिय यूथ तैनात करने की योजना बनाई है। इसके लिए हर जिले में अभियान चलाया जाएगा। हाईकमान की ओर से सभी जिला व शहर कमेटियों को ये निर्देश दे दिए गए हैं। समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजों को आगामी विधानसभा चुनाव में भी दोहराने की रणनीति पर काम कर रही है। लोकसभा चुनाव में सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी जिला व शहर अध्यक्षों को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर ध्यान दें। हर बूथ पर न्यूनतम पांच युवाओं को पार्टी की लोहियावादी विचारधारा से लैस किया जाए। उन्हें मतदाता सूची की बारीकियों से अवगत कराया जाए। मतदाता सूची में नाम गलत ढंग से जोड़े या काटे जाने पर ये युवा तत्काल शहर व जिला कमेटियों को इसकी जानकारी दें। तत्काल प्रदेश नेतृत्व के साथ भी उस जानकारी को साझा किया जाए। गोपनीय जांच में जिन बूथों पर अच्छा काम मिलेगा, उन पर काम करने वाले युवाओं से अखिलेश यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ प्रमुख नेता सीधे बातचीत भी करेंगे। भविष्य में इन युवाओं को ही पार्टी संगठन में आगे बढ़ाया जाएगा। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि जिला व शहर कमेटी के पदाधिकारी उसी स्थिति में अपने पद पर बने रहेंगे, जब वे बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: सपा ने बनाई चुनावी रणनीति, एक बूथ पर रहेंगे पांच सक्रिय कार्यकर्ता; हाईकमान ने दिए निर्देश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SamajwadiParty #AkhileshYadav #UpAssemblyElections #SubahSamachar