यूपी: पूरे प्रदेश में आज शिक्षक-कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस, जोर पकड़ेगी पुरानी पेंशन बहाली की मांग
अटेवा ने मंगलवार एक अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली के लिए काला दिवस मनाने की घोषणा की है। प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी भी इस अभियान में शामिल होंगे। वो अपने कार्य स्थल से अभियान में शामिल होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की संघ ने इसका समर्थन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के पेंशन विहीन सभी शिक्षक आंदोलन में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा की ओपीएस देने के बजाय यूपीएस ज़बरन कर्मचारियों व शिक्षकों पर थोपा जा रहा है। ज़ब देश में एक विधान, एक चुनाव, एक सरकार है तो पेंशन प्लान तीन तीन क्यों हैं अपने खून पसीना से देश व राज्य को सींचने वाले कर्मचारियों से बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन क्यों छीना जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकारें जल्द से जल्द पुनः विचार करतें हुए पुरानी पेंशन बहाल करें। वहीं लुआकटा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि शिक्षक इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। हम सरकार से अपनी बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। इसके लिए होने वाले आंदोलन, प्रदर्शन में हम शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 06:46 IST
यूपी: पूरे प्रदेश में आज शिक्षक-कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस, जोर पकड़ेगी पुरानी पेंशन बहाली की मांग #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DemandForOldPension #TeachersWillCelebrateBlackDay #OldPensionInUp #SubahSamachar