UP: 'मोहित तुम सो जाओ, मैंने सारी दवाइयां खा लीं', अब सुबह..; कॉल रिकॉर्डिंग से इंजीनियर सुसाइड केस में खुलासा
पत्नी और उसके मायके वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर इटावा के होटल में जान देने वाले इंजीनियर मोहित के मोबाइल से एक मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। इसमें मोहित की पत्नी प्रिया (नेहा) से बातचीत हो रही है। प्रिया कह रही है कि मोहित तुम सो जाओ, मैंने अपने पास मौजूद सभी दवाइयां खा ली हैं। इसका अंजाम तुम्हें सुबह देखने को मिलेगा। मोहित भी पत्नी द्वारा तलाक मांगने का जिक्र करता है। बताया जा रहा है कि मोहित और प्रिया के बीच यह बातचीत शुक्रवार को हुई थी। इस बातचीत से लगता है कि उनके रिश्तों में पहले से तनाव था। मोहित के फोन में मिली एक मिनट की कॉल रिकार्डिंग में मोहित पहले हैलो बोलता है, तो उसकी पत्नी कहती है कि सो जाओ आराम से तुम। इस पर मोहित कहता है क्या फालतू बात कर रही हो। फिर वह कहती है कि अब सुबह जो होगा वह तुम्हें पता चल जाएगा। 'मेरे पास जितनी दवाइयां थीं वह सारी खा ली हैं' इस पर मोहित कहता है कि सुबह क्या हो जाएगा। फिर पत्नी कहती है मुझे भी नहीं पता मोहित, अब क्या होगा। इस पर मोहित कहता है कि यार तुम्हें कभी तलाक चाहिए, कभी लखनऊ शिफ्ट होना है। इस पर पत्नी कहती है मोहित प्लीज मुझे नहीं पता, मेरे पास जितनी दवाइयां थीं वह सारी खा ली हैं। फिर मोहित कहता है कि अब मैं क्या करूं तो पत्नी कहती है कि कुछ मत करो, तुम्हारी कसम मैंने सारी दवाइयां खा लीं हैं। इस पर मोहित उसे उल्टी करने के लिए कहता है। इसी बीच कॉल कट जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 08:22 IST
UP: 'मोहित तुम सो जाओ, मैंने सारी दवाइयां खा लीं', अब सुबह..; कॉल रिकॉर्डिंग से इंजीनियर सुसाइड केस में खुलासा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #Auraiya #AuraiyaPolice #MohitYadavSuicide #SubahSamachar