यूपी: 40 के करीब पहुंचा प्रदेश में पारा, कल इन जिलों में यू-टर्न लेगा मौसम, बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट
यूपी में मौसम में परिवर्तन की संभावना है। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने के आसार हैं, जबकि तापमान में वृद्धि जारी रहेगी। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है। 15 मार्च की रात व 16 मार्च को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं शनिवार को प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, झांसी समेत प्रदेश के 33 जिलों का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने से गर्मी का असर भी बढ़ा है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 मार्च को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। जबकि 17 मार्च से गर्मी में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इससे लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा के हिसाब से हवाएं भी चलेंगी। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाराणसी 39.9 व प्रयागराज में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 19:31 IST
यूपी: 40 के करीब पहुंचा प्रदेश में पारा, कल इन जिलों में यू-टर्न लेगा मौसम, बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #SubahSamachar