यूपी: प्रदेश गर्मी की चपेट में, 13 जिलों में तापमान 40 के पार; बुंदेलखंड के साथ इन इलाकों में लू की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में विक्षोभ का असर थमते ही गर्मी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में रविवार को तपिश भरी धूप से लोग बेचैन दिखे। मौसम विभाग ने मंगलवार से बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण के सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज आदि जिलों के लू की चपेट में आने की संभावना जताई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से मौसम साफ रहेगा। तापमान में बढ़त से गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी। मंगलवार को बुंदेलखंड के झांसी आदि में तापमान के 45 डिग्री तक चले जाने के संकेत हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 07:19 IST
यूपी: प्रदेश गर्मी की चपेट में, 13 जिलों में तापमान 40 के पार; बुंदेलखंड के साथ इन इलाकों में लू की चेतावनी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #SubahSamachar