HRTC Volvo Fare: एचआरटीसी की वोल्वो बसों के किराये में 30 फीसदी तक छूट, पर शर्तें लागू

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने वोल्वो बसों के किराये में 5 से 30 फीसदी तक कटौती कर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। हिमाचल से संचालित होने वाली सभी वोल्वो में फ्लेक्सी फेयर (लचीला किराया) लागू कर दिया गया है। अवैध रूप से चल रहीं निजी वोल्वो बसों से स्पर्धा के लिए निगम ने पहली बार यह व्यवस्था लागू की है।यात्रियों को सीटों के आधार पर ऑनलाइन अथवा काउंटर बुकिंग करने पर ही किराये में छूट का लाभ मिलेगा। बस के भीतर कंडक्टर से टिकट लेने पर पूरा किराया ही चुकाना होगा। शुरू की 20 सीटों के लिए पूरा किराया वसूला जाएगा जबकि इसके पीछे वाली सीटों के लिए किराये में 30 फीसदी तक छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, खिड़की की ओर वाली सीट का किराया अधिक होगा जबकि गैलरी की ओर वाली सीट का किराया कम होगा। एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि अवैध रूप से चल रहीं निजी वोल्वो बसों से स्पर्धा और ऑफ सीजन में यात्रियों को किराये में छूट का लाभ देने के लिए फ्लेक्सी फेयर लागू किया गया है। आगामी 15 मार्च तक यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। ऐसे लागू होगा फ्लेक्सी फेयर (शिमला-दिल्ली रूट) सीट नंबर छूट किराया (रुपये में) 1 से 20 सामान्य 00 971 21,24,25,28 5 फीसदी 924 22,23,26,27 10 फीसदी 877 29,32,33 15 फीसदी 830 30,31,34 20 फीसदी 783 35,39 25 फीसदी 735 36,37,38 30 फीसदी 688 इन रूटों पर अब न्यूनतम किराया शिमला-चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहले 450 अब 319, शिमला-कटड़ा (श्री वैष्णो देवी) पहले 1,475 अब 1,037, शिमला-हरिद्वार पहले 1,292 अब 912, शिमला-मनाली पहले 1,019 अब 717, मनाली-दिल्ली पहले 1,689 अब 1,191, मनाली-हरिद्वार पहले 2,063 अब 1,455, धर्मशाला-दिल्ली पहले 1,384 अब 979, मैक्लोडगंज-हरिद्वार पहले 1,789 अब 1,263, मैक्लोडगंज-चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहले 792 अब 560, धर्मपुर-दिल्ली पहले 1,259 अब 891, चंबा-दिल्ली पहले 1,714 अब 1,210, हमीरपुर-दिल्ली पहले 1,209 अब 856 रुपये प्रति सीट किराया लगेगा। एचआरटीसी ने अंबाला का मयूर ढाबा ब्लैकलिस्ट किया वहीं,पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने सोमवार को कहा कि यात्रियों से एचआरटीसी के अधिसूचित ढाबों और रेस्तरां में खराब गुणवत्ता वाला भोजन परोसे जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकोें को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने अंबाला का मयूर ढाबा ब्लैकलिस्ट कर दिया है। विभाग ने ढाबा मालिकों को ढाबों में सफाई, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और भोजन की निर्धारित दरों की सूची प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए हैं। प्रबंध निदेशक ने कहा कि सभी क्षेत्रीय प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि एचआरटीसी बसों में प्रदेश के भीतर और बाहर यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिसूचित ढाबे और रेस्तरां में गुणवत्तापूर्ण और उपयुक्त दरों पर भोजन परोसा जाए। विभाग ने अंबाला के समीप मयूर ढाबे के खिलाफ यात्रियों को खराब और निर्धारित दरों से अधिक दरों पर भोजन परोसे जाने बारे शिकायत पर कार्रवाई भी की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 22:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HRTC Volvo Fare: एचआरटीसी की वोल्वो बसों के किराये में 30 फीसदी तक छूट, पर शर्तें लागू #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HrtcVolvoBusFare #HrtcVolvoBusFareNews #HrtcVolvoBusNews #HrtcNews #SubahSamachar