यूपी: कल 44 डिग्री के ऊपर जा सकता है प्रदेश के इन जिलों का तापमान, इन इलाकों में है लू का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन भीषण गर्मी का प्रकोप रहने वाला है। मौसम विभाग ने 15 से 18 मई के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में लू चलने की चेतावनी जारी किया है। विशेष तौर पर 16 मई यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और उसका क्षेत्रफल-विस्तार ज्यादा रहने वाला है। पूर्वानुमान है कि इस दिन कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का असर रहा। वाराणसी, सुल्तानपुर, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अमेठी, लखनऊ, बहराइच समेत लगभग 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को प्रदेश के बांदा जिला 44.2 डिग्री के साथ पूरे देश में सर्वाधिक गर्म रहा। 17 मई से तराई इलाकों में संभावित हल्की बूंदाबांदी से यहां लू की परिस्थितियां कमजोर पड़ सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: कल 44 डिग्री के ऊपर जा सकता है प्रदेश के इन जिलों का तापमान, इन इलाकों में है लू का अलर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #SubahSamachar