ग्रेनो: ट्रेड शो में चमक बिखेरेंगे जिम्स के हेल्थ स्टार्टअप, मेडिकल एजुकेशन से दिखाई जाएगी यूपी की विकास गाथा
इंडिया एक्सपो सेंटर एड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी ट्रेड शो के तीसरे चरण में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) की इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत स्टार्टअप वैश्विक स्तर पर चमक बिखेरेंगे। मेडिकल एजुकेशन के स्टॉल पर जिम्स की उपलब्धियां देश के साथ विदेशों के प्रतिनिधियों को भी बताईं जाएंगी। सीएमआई जिम्स भारत का पहला सेक्शन-8 पब्लिक हॉस्पिटल आधारित मेडिकल इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर है। जिसके बारे में लोगों को बताया जाएगा। स्वास्थ्य की समस्याओं के समाधान के लिए तकनीकी की मदद हल होने की विधि भी बताई जाएगी। इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि देश के हर कोने के मरीजों की समस्याओं का टेक्नोलॉजी की मदद से हल खोजने का प्रयास जारी है। जिम्स में पंजीकृत 40 में से आठ स्टार्टअप का चयन विश्व विख्यात विश्वविद्यालय स्टेनफोर्ड कर चुका है। देश का पहला ऑनलाइन स्टार्टअप ओपीडी जिम्स में कार्य कर रहा है। जिम्स प्रदेश में पहला सरकारी इनक्यूबेशन सेंटर है। स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रहे स्टार्टअप को विशेषज्ञों की परामर्श संग तकनीकी सलाह दी जा रही है। इस ओपीडी से विशेषज्ञों की ओर से वन-टू-वन स्टार्टअप आइडिया पर सलाह दी जाती है। इसके साथ ही देश के कई आईआईटी के साथ विभिन्न विषयों पर करारा किए गए हैं। प्रॉब्लम बैंक से खोजे जा रहे समाधान प्रॉब्लम बैंक में समाधान खोज रहे स्टार्टअप करने वाले युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों को मेंटर स्पोर्ट भी दिलाया जा रहा है। जिसकी जानकारी ट्रेड शो में आने वाले लोगों को दी जाएगी। स्टार्ट इन यूपी सपोर्ट के बारे में बताया जाएगा। स्टार्टअप शुरू करने वालों को स्पेस के साथ अन्य सुविधाएं जिम्स में ही मिल सकेगी। युवा चिकित्सक और उद्यमियों अपने आइडिया को साझा कर सकेंगे। प्रदेश में सबसे हाईटेक सुविधाएं जिम्स में दी जा रही हैं। ट्रेड शो में देश के साथ विदेशों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूपी में किए जा रहे कार्यों को पेश किया जाएगा। -ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता, निदेशक, जिम्स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 10:06 IST
ग्रेनो: ट्रेड शो में चमक बिखेरेंगे जिम्स के हेल्थ स्टार्टअप, मेडिकल एजुकेशन से दिखाई जाएगी यूपी की विकास गाथा #CityStates #Noida #UpTradeShow #GreaterNoidaNews #GimsGreaterNoida #SubahSamachar