UP: ग्रामीण कनेक्शनों के ऑनलाइन बिल भुगतान में आ रहीं दिक्कतें, पोर्टल का सर्वर डाउन होने से लोग परेशान
उत्तर प्रदेश में रूरल (ग्रामीण) बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ताओंको बिल भुगतान करने में कुछ दिनों से लगातार परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को पोर्टल का सर्वर पूरे दिन डाउन रहा है। ऐसे में बिल का भुगतान करने के लिए लोग परेशान रहे। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से पोर्टल (https://uppcl.mpower.in/) केसर्वर में तकनीकी खामी के चलते काम प्रभावित है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:50 IST
UP: ग्रामीण कनेक्शनों के ऑनलाइन बिल भुगतान में आ रहीं दिक्कतें, पोर्टल का सर्वर डाउन होने से लोग परेशान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNews #UpPowerCorporationLimited #SubahSamachar