यूपी: तीन नए रूटों पर जल्द शुरू होंगी वंदे भारत ट्रेनें, जम्मू, जयपुर और भोपाल के लिए चलेंगी गाड़ियां
लखनऊ से तीन और रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का खाका तैयार किया जा रहा है। जम्मू, जयपुर व भोपाल के लिए चलने वाली इन वंदे भारत ट्रेनों से रोजाना 3200 यात्रियों को आसान होगी। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहे हैं। एक ओर कानपुर रूट के गंगा पुल की मरम्मत 29 साल बाद की जा रही है। दूसरी ओर, गोरखपुर रूट पर काम चल रहा है। ट्रैक स्पीड बढ़ाई जा रही है। जहां ट्रेनें 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं, वहां स्पीड 130 किमी प्रतिघंटे कर दी गई है। अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जम्मू तथा गोमतीनगर स्टेशन से भोपाल एवं जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि गोमतीनगर से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन के बाबत रेलवे बोर्ड के निर्देशों का इंतजार है। अगले तीन महीने के अंदर ये तीनों ही ट्रेनें पटरी पर उतर सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 08:14 IST
यूपी: तीन नए रूटों पर जल्द शुरू होंगी वंदे भारत ट्रेनें, जम्मू, जयपुर और भोपाल के लिए चलेंगी गाड़ियां #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #VandeBharatTrain #VandeBharatTrainFromLucknow #VandeBharatTrainForBhopal #SubahSamachar