UP Weather Alert: भीषण ठंड की तरह ही पड़ेगी प्रचंड गर्मी, टूट सकता है 122 वर्षों का रिकॉर्ड, बढ़ी अलनीनो की हलचल

कानपुर में इस बार पड़ी कड़ाके की ठंड की तरह गर्मी के तेवर भी तीखे होंगे। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार आमतौर पर जून में सक्रिय होने वाले अलनीनो की हलचल प्रशांत महासागर में अभी से बढ़ गई है। इससे गर्मियों के दिन भी अधिक होंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अध्ययन में यह बात सामने आई है। बता दें अलनीनो की सक्रियता से तापमान बढ़ता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार लू चलने के दिन ज्यादा होंगे। बारिश कम हो सकती है। इससे सूखा पड़ सकता है और गर्मी के सीजन वाली फसलें प्रभावित हो सकती हैं। सीएसए मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अलनीनो के सक्रियता तेज होने से समुद्र तल का तापमान करीब पांच डिग्री से ज्यादा बढ़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather Alert: भीषण ठंड की तरह ही पड़ेगी प्रचंड गर्मी, टूट सकता है 122 वर्षों का रिकॉर्ड, बढ़ी अलनीनो की हलचल #CityStates #Kanpur #UpWeatherToday #UpWeatherNews #WeatherForecastKanpur #ElNinoMovement #UpWeatherAlert #ScorchingHeat #SummerSeason #SubahSamachar