यूपी: पश्चिम यूपी में हुई बारिश से बदला मौसम, इन जिलों में बुधवार को बरसात का पूर्वानुमान, पड़ सकता है कोहरा

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बरेली, अलीगढ़, हरदोई, मेरठ, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, लखीमपुर आदि में हल्की बूंदाबादी हुई। बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत तराई के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि विक्षोभ के गुजर जाने के बाद बृहस्पतिवार से हवा का रुख बदलकर दक्षिणी से उत्तरी पछुआ हो जाएगी। 20 से 30 किमी की तेज रफ्तार ठंडी पछुआ हवाओं के असर से तापमान में हल्की गिरावट आएगी और तपिश से थोड़ी राहत मिलेगी। बृहस्पतिवार से अगले दो दिन तक दिन व रात दोनों के तापमान में हल्की गिरावट के आसार हैं। बुधवार को प्रदेश के तराई इलाकों में सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है। बृहस्पतिवार के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं किया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद बृहस्पतिवार से 20 से 30 किमी की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलेंगी। इससे दिन व रात के पारे में मामूली गिरावट के संकेत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 04, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: पश्चिम यूपी में हुई बारिश से बदला मौसम, इन जिलों में बुधवार को बरसात का पूर्वानुमान, पड़ सकता है कोहरा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FogInUp #FogAlertInUp #WinterInUp #UpMist #WeatherForecast #SummerHasStartedInUp #SubahSamachar