UP Weather : ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, न्यूनतम 4.8 डिग्री के साथ बरेली सबसे ठंडा, अभी रहेगा सर्दी का सितम
प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को पारा सात डिग्री से नीचे लुढ़क गया। वहीं, सुबह से शुरू हुआ सर्द हवाओं का दौर देर रात तक जारी रहा। इसके चलते गलन बढ़ गई। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री के साथ बरेली प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जबकि अयोध्या 6 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर 6.1, मुजफ्फरनगर 6.2, आगरा 6.3, बाराबंकी 6.4 और मुरादाबाद में 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। तेज पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में कोहरे की मार कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम यूपी में ठंड का असर अधिक है। रात के तापमान में दो दिनों तक बढ़ोतरी होगी फिर पारा गिरेगा। सर्द हवाएं अभी और परेशान करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 01:31 IST
UP Weather : ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, न्यूनतम 4.8 डिग्री के साथ बरेली सबसे ठंडा, अभी रहेगा सर्दी का सितम #CityStates #Lucknow #UpWeatherReport #SubahSamachar