यूपी: प्रदेश में बिगड़ा मौसम, लखनऊ सहित कई जिलों में हल्की बारिश; इन इलाकों के लिए घने कोहरे का अलर्ट

यूपी में एक बार फिर से मौसम ने पलटी मारी है। बीते एक सप्ताह से अवध सहित प्रदेश के कई जिलों में कोहरे के बावजूद सुबह नौ बजे करीब धूप निकल आती थी। सोमवार को इन जिलों में बादल छाए रहे। लखनऊ में सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने 20 जनवरी के बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की थी। इधर पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव की वजह से आगामी 48 घंटों में तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे में उत्तरोत्तर कमी के बाद 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रदेश में सबसे ठंडा मौसम हरदोई का रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद फुर्सतगंज में 3.7 और बाराबंकी, मेरठ व अयोध्या में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा। सोमवार को भी कोहरे का असर रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में बिगड़ा मौसम, लखनऊ सहित कई जिलों में हल्की बारिश; इन इलाकों के लिए घने कोहरे का अलर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #SubahSamachar