यूपी: मौसम का उतार-चढ़ाव जारी, प्रदेश में कानपुर सबसे ठंडा तो उरई रहा सबसे गर्म; जानिए पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में माैसम ने एकदम से करवट ली है। रात से लेकर सुबह तक की हवा में अच्छी खासी ठंडक घुली हुई है। माैसम विभाग का कहना है कि अब अगले कुछ दिनों तक पारे का गिरना थमेगा। कहीं-कहीं दिन व रात के तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है। बुधवार को उरई में दिन के पारे में 3.6 डिग्री का उछाल आया। यहां दिन का तापमान 35.6 डिग्री सेल्यियस तक पहुंच गया। वहीं कानपुर शहर में सबसे कम न्यूनतक तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक रात में पारे के गिरने पर लगाम लगेगी। साथ ही माैसम शुष्क रहने और दिन में धूप खिलने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन व रात के पारे में हल्की बढ़त नजर आएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: मौसम का उतार-चढ़ाव जारी, प्रदेश में कानपुर सबसे ठंडा तो उरई रहा सबसे गर्म; जानिए पूर्वानुमान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #MonsoonInUp #MonsoonDeparture #RainInUp #HeatInUp #WhenWillItRain #SubahSamachar