UP Weather Forecast: कल प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि के भी आसार
मौसम के बदले तेवर बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर लोगों को गरज-चमक के साथ तेज बारिश में तर-बतर कर सकते हैं। मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 29 जनवरी तक गरज-चमक, बदली- बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 01:30 IST
UP Weather Forecast: कल प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि के भी आसार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNews #UpWeatherUpdate #UpWeatherForecast #UpWeatherToday #SubahSamachar