UP Weather: ठंड का सितम, दो मासूम समेत तीन की मौत, इटावा में 4 तो कई जिलों में 5 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम पारा

कानपुर और आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड जारी है। मंगलवार को ठंड के तेवर और कड़े हो गए। इटावा में चार डिग्री समेत अधिकतर जिलों में न्यूनतम पारा लुढ़ककर पांच डिग्री तक पहुंच गया। फतेहपुर में पांच डिग्री न्यूनतम तापमान में 24 घंटे के दौरान एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। कन्नौज में एक मासूम की जान ठंड से चली गई। बांदा में ठंड लगने से बीमार हुए नौ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया में मंगलवार को सुबह से ही शीतलहर के चलने से पूरा दिन ठंडक रही। पारा लुढ़क कर पांच डिग्री पर पहुंच गया। मौसम की स्थिति बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने शाम होते-होते ठंड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। बांदा में पिछले पांच वर्ष में पहली बार तीन जनवरी को न्यूनतम पारा लुढ़क कर सात डिग्री पर पहुंचा है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिनेश शाह ने बताया कि अगले चार दिन तक ठंड से राहत नहीं रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: ठंड का सितम, दो मासूम समेत तीन की मौत, इटावा में 4 तो कई जिलों में 5 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम पारा #CityStates #Banda #Etawah #Farrukhabad #Fatehpur #Hamirpur #Kannauj #Kanpur #Mahoba #Unnao #UttarPradesh #WeatherInKanpur #WeatherInKanpurToday #WeatherToday #WetherInKanpur #WeatherForecast #SubahSamachar