यूपी: प्रदेश में 48 घंटे के अंदर तेजी से बदलेगा मौसम, इन जिलों में चार डिग्री तक गिर सकता है पारा; अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में ठंडी पछुआ हवाओं केसाथ सर्द माैसम ने पांव पसारनाशुरू कर दिया है। बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी संभागों के कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया। दिन में गुनगुनी धूप खिली और 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवाओं से माैसम में नर्मी बनी रही। माैसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में दिन व रात का पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक और लुढ़क सकता है। आशंका जताई जा रही है कि इस सीजन में सर्दी के ज्यादा तेज रहने के आसार हैं। तापमान ऐसे ही लुढ़कता रहा तो जल्द ही प्रदेश मेंकोल्ड वेव यानी शीतलहर का असर दिखाई देगा। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह के समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है। हालांकि पछुआ हवाओं की वजह से घने कोहरे की संभावना अभी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में 48 घंटे के अंदर तेजी से बदलेगा मौसम, इन जिलों में चार डिग्री तक गिर सकता है पारा; अलर्ट जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #SubahSamachar