यूपी: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, शनिवार की सुबह से चल रही हैं ठंडी हवाएं, एक दिन पहले थे लू जैसे हालात

यूपी में एक बार फिर से मौसम ने यू-टर्न लिया है। शनिवार की सुबह से अवध और पूर्वांचल के जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। शुक्रवार की आंधी रात को कई जिलों में धूल भरी हवाएं चली थीं। मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार ने मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की थी। देश के दूसरे राज्यों में हुए मौसम का बदलाव भी यहां देखने को मिल रहा है। दो दिन पड़ी थी तीखी गर्मी प्रदेश में बीते दो से तीन दिनों में चुभने और जलने वाली गर्मी पड़ी थी। कई जिलों में तापमान 40 के आसपास पहुंच गया था। शुक्रवार को प्रयागराज और हमीरपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया और लू जैसी स्थितियां रहीं। कई जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। वाराणसी, सुल्तानपुर, अमेठी जैसे शहरों में भी उष्ण दिवस रहा और तपिश से लोग बेहाल रहे। हालांकि 30 से 40 किमी रफ्तार से चली पछुआ के असर से तीखी गर्मी और तपिश बर्दाश्त करने लायक रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक रविवार को भी पछुआ की रफ्तार बनी रहेगी और पारे में थोड़ी सी गिरावट आएगी और तात्कालिक तौर पर तपिश से थोड़ी राहत मिलेगी। । सोमवार से गर्मी फिर से सिर उठाएगी। अप्रैल की शुरुआत तपिश भरी धूप और गर्म हवा के थपेड़ों के साथ होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 07:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, शनिवार की सुबह से चल रही हैं ठंडी हवाएं, एक दिन पहले थे लू जैसे हालात #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #SubahSamachar