UP Weather Update : छह जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी, फतेहपुर सबसे ठंडा, न्यूनतम पारा 5 डिग्री दर्ज
उत्तर प्रदेश में कोल्ड-डे कंडीशन सक्रिय हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, कोहरे और गलन के बीच फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम पारा 5 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम था। कानपुर नगर में पारा 5.4 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 3.2 डिग्री कम दर्ज हुआ। कानपुर नगर का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज हुआ, ये सामान्य से लगभग 9.1 डिग्री कम रहा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने छह जनवरी तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में घने से अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर व आसपास के इलाकों के लिए अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बुंदेलखंड के कई जिलों, लखनऊ केआसपास के शहरों, गोरखपुर और वाराणसी के आसपास के शहरों समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए कोल्ड-डे की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में से कुछ को येलो तो कुछ को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:45 IST
UP Weather Update : छह जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी, फतेहपुर सबसे ठंडा, न्यूनतम पारा 5 डिग्री दर्ज #CityStates #Lucknow #UpNews #LucknowNews #UpWeather #UpWeatherNews #यूपीमेंमौसमकाहाल #यूपीमेंमौसम #SubahSamachar