UP Weather Update: कानपुर में चार दिन बाद निकला सूरज पर नहीं दे पाया ठंड से राहत, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
कानपुर मेंपिछले चार दिन से कोहरे के आगोश में छुपा सूरज गुरुवार को आसमान में दिखाई दिया। सुबह करीब दस बजे के बाद सूरज के दिखने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि सूरज के दिखने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकी। दिनभर ठंडी हवा की वजह से ठिठुरन की वजह से लोग कंपकपाते रहे। धूप की वजह से शहर के अधिकतम तापमान में बुधवार की तुलना में दो डिग्रीसेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। हालांकि 3.1 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं ने ठिठुरने पर मजबूर रखा। वहीं, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन राहत के आसान नहीं है। विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन आसमान साफ रहने की वजह बारिश के आसार नहीं है। साथ ही 8 जनवरी तक शीत लहर और कोहरे की वजह से ठंड का सितम जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 00:12 IST
UP Weather Update: कानपुर में चार दिन बाद निकला सूरज पर नहीं दे पाया ठंड से राहत, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #WeatherInKanpur #WeatherInKanpurToday #WeatherToday #WetherInKanpur #WeatherForecast #SubahSamachar