UP Weather Update: कानपुर में 50 साल बाद दिन में पड़ी कड़ाके की ठंड, 3.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में ठंड के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। मंगलवार को दिन में पड़ी ठंड ने तो पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में स्थापित मौसम विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 1972 से 2022 तक तीन जनवरी को दिन में कभी इतनी ठंड नहीं पड़ी। लोग सर्दी से कांप रहे हैं. अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.2 पर आ गया। न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम होकर 3.6 पर रहा।कड़ाके की ठंड का अनुमान इससे भी लगाया जा सकता है कि इस बार पहली जनवरी की रात में जितना पारा (10.8 डिग्री) था, करीब उतना ही तापमान मंगलवार को दिन में रिकॉर्ड किया गया है। सुबह से शाम हो गई, लेकिन सूरज ने निकलने का नाम नहीं लिया। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार कानपुर मंडल सहित प्रदेश भर में अगले तीन दिन तक धुंध के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:11 IST
UP Weather Update: कानपुर में 50 साल बाद दिन में पड़ी कड़ाके की ठंड, 3.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #WeatherInKanpur #WeatherInKanpurToday #WeatherToday #WetherInKanpur #WeatherForecast #SubahSamachar