UP Weather : आज से यू-टर्न लेगा यूपी का मौसम, आने वाले दिनों में 40 के पार जा सकता है पारा; पूर्वानुमान जारी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले दो दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से जारी बूंदाबांदी और ओलावृष्टि अब थमेगी। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब धूप खिलने से लगातार पारा चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी। बीते दो दिनों में प्रदेश में हुई बूंदाबांदी और हवा के असर से ज्यादातर इलाकों में रविवार को सुबह-शाम तो मौसम सुहाना रहा लेकिन दोपहर में धूप में गर्माहट महसूस की गई। बूंदाबांदी का दौर थमते ही यूपी के अयोध्या और प्रयागराज में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में पूर्वानुमान है कि कहीं-कहीं पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है। अगले चार दिनों में चार डिग्री तक चढ़ेगा पारा राजधानी में बीते दो दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा। शनिवार को तेज हवाओं और बूंदाबांदी के असर से पारे में गिरावट दर्ज की गई और रविवार को भी मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग का कहना है कि बूंदाबांदी का सिलसिला थमने के बाद अब लखनऊ में धूप खिलेगी, लगातार पारा चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी। रविवार को राजधानी में सुबह-शाम मौसम सुहाना रहा लेकिन दोपहर में गर्माहट महसूस की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों में लखनऊ में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 33.3 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का पारा 1.8 डिग्री की गिरावट के साथ 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 21:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather : आज से यू-टर्न लेगा यूपी का मौसम, आने वाले दिनों में 40 के पार जा सकता है पारा; पूर्वानुमान जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #SubahSamachar