यूपी: योगी सरकार कल पेश करेगी अपना 9वां बजट, आठ लाख करोड़ के बजट का अनुमान; लोक-लुभावन होने की संभावना
20 फरवरी को यूपी सरकार अपना बजट पेश करेगी। एक अनुमान के मुताबिक इस बार का बजट आठ लाख करोड़ का हो सकता है। जानकारों के अनुसार इस बार बजट में लोक-लुभावन घोषणाएं हो सकती हैं। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। इस बजट में विकास के योगी मॉडल की छाप दिखेगी। मध्यवर्ग, युवा, किसान और महिलाएं बजट के फोकस में होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि 2027 के चुनावों की छाप इस बजट में दिख सकती है। इस बजट में कृषि, उद्योग और बुनियादी विकास के साथ इस बजट में तकनीकी पर जोर रहेगा। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई घोषणाएं हो सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 18:08 IST
यूपी: योगी सरकार कल पेश करेगी अपना 9वां बजट, आठ लाख करोड़ के बजट का अनुमान; लोक-लुभावन होने की संभावना #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpBudget #UpBudgetLive #UpBudget2025 #UpVidhanSabhaBudgetSatra #UpAssemblyBudget2025 #UpAssemblyBudget #UpVidhansabhaBudget #SubahSamachar