Pilibhit News: यूपीसीए ने हर्षित को प्रदेशीय ट्रायल के लिए बुलावा भेजा
जोनल ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन पर दिया मौकासंवाद न्यूज एजेंसीपीलीभीत। हर्षित गोस्वामी अब प्रदेशीय क्रिकेट ट्रायल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जोनल ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने उन्हें बुलावा भेजा है। हर्षित कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। कस्बा बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी हर्षित गोस्वामी की बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रही। पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट उनकी दैनिक दिनचर्या में शामिल था। 10वीं की परीक्षा पीलीभीत शहर से और 12वीं की बीसलपुर के निजी काॅलेज से पूरी करने के बाद हर्षित वर्तमान में बरेली काॅलेज से बीसीए कर रहे हैं।क्रिकेट में शौक के चलते उन्होंने एक निजी कॉलेज की क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन कर प्रशिक्षण लिया। कड़ी मेहनत की और क्रिकेट की बारीकियों को सीखा। जिला स्तर पर चयन के बाद जोनल ट्रायल के लिए हर्षित को लखनऊ बुलाया गया। जोनल ट्रायल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब यूपीसीए ने उन्हें प्रदेश स्तरीय ट्रायल के लिए बुलाया है। इस संबंध में यूपीसीए के असिस्टेंट मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशन्स) सिद्दार्थ यादव ने उन्हें ईमेल भेजा है। 21 वर्षीय हर्षित बाएं हाथ के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज हैं। हर्षित के पिता मोहन गिरि गोस्वामी पेशे से वकील हैं और जिला मुख्यालय पर वकालत करने के साथ ही सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव भी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:46 IST
Pilibhit News: यूपीसीए ने हर्षित को प्रदेशीय ट्रायल के लिए बुलावा भेजा #UPCASentACallToHarshitForStateLevelTrials #SubahSamachar