मनीषा मौत मामला: तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की ओपिनियन लेने दिल्ली पहुंची सीबीआई, तीन सितंबर से जांच कर रही टीम

मनीषा मौत मामले में 24 दिनों से जांच कर रही सीबीआई की टीम ने वीरवार शाम दिल्ली एम्स का रुख किया। टीम का उद्देश्य तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट काओपिनियन लेना है। मनीषा के परिजनों की मांग पर ही तीसरी बार पोस्टमार्टम करवाया गया था। पहली और दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विरोधाभास पाए जाने के कारण यह कदम उठाया गया। इसमें मनीषा के शव और विसरा रिपोर्ट दोनों का अध्ययन किया गया था। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इससे जुड़े दस्तावेजों के आधार पर यह स्पष्ट किया जा सकेगा कि मनीषा की मौत किन परिस्थितियों में हुई। अब तक सीबीआई मनीषा के परिजनों, गवाहों से पूछताछ कर चुकी है और घटनास्थल का भी निरीक्षण कर चुकी है। दिल्ली से सीबीआई ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलायाथा जिसने शव मिलने की जगह पर सीन रिक्रिएशन कर मार्किंग की। इस दौरान खेत मालिक, खेत के साझेदार और बकरी चराने वाला भी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने पहली बार मनीषा का शव देखा था। इसके अलावा एफएसएल की कुछ रिपोर्ट भी सीबीआई अधिकारियों को दिल्ली से ही प्राप्त करनी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनीषा मौत मामला: तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की ओपिनियन लेने दिल्ली पहुंची सीबीआई, तीन सितंबर से जांच कर रही टीम #CityStates #Bhiwani #Haryana #BhiwaniTeacherManishaNews #Bhiwani्deathCase #SubahSamachar