UPI: यूपीआई चलाते हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, जिंदगीभर की कमाई हो सकती है चपत

UPI Fraud:यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई ने हमारे लेन देन के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। यूपीआई आने के बाद भारत की डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। इसकी मदद से हम तुरंत पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा के आने के बाद जहां एक तरफ लेनदेन आसान और सुविधाजनक हुआ है। वहीं दूसरी ओर इसने जालसाजों और धोखेबाजों के लिए नए रास्ते भी खोल दिए हैं। कई बार हमारीछोटी-छोटी गलतियांया लापरवाहियांसाइबर फ्रॉड के खतरों को न्योता देने का काम करती हैं। ये जालसाज हमारी जल्दबाजी और अज्ञानता का फायदा उठाकर हमारे साथ धोखा कर कर सकतेहैं। अगर आपयूपीआई का इस्तेमाल लेन देन करने के लिए करते हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए वरना आप फ्रॉड का शिकार होसकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPI: यूपीआई चलाते हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, जिंदगीभर की कमाई हो सकती है चपत #Utility #National #Upi #UpiFraud #UpiScams #AvoidUpiScams #UpiSafety #SubahSamachar