UP Board Time Table 2026: यूपी बोर्ड 10वीं -12वीं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, अब इन तारीखों पर होगी परीक्षा
UPMSP UP Board 10th 12th Date Sheet 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। नवीनतम संशोधन के अनुसार, अब 10वीं की हिंदी और 12वीं की सामान्य हिंदी की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएंगी। पहले जारी की गई समय सारिणी में दोनों परीक्षाएं एक ही दिन - 18 फरवरी 2026 की सुबह की पाली में रखी गई थीं, जिससे कई स्कूलों को परीक्षा केंद्र प्रबंधन में कठिनाई हो रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 08:52 IST
UP Board Time Table 2026: यूपी बोर्ड 10वीं -12वीं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, अब इन तारीखों पर होगी परीक्षा #CityStates #Education #National #UpBoard10th12thTimeTable2025 #UpBoardTimeTable2026 #SubahSamachar
