Ghazipur News: बिजली बिल नहीं जमा करने पर 701 उपभोक्ताओं जारी हुई आरसी
बिजली बिल नहीं जमा करने पर 701 उपभोक्ताओं जारी हुई आरसी संवाद न्यूज एजेंसीनंदगंज। विद्युत उपकेंद्र नंदगंज के क्षेत्र में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल समय से जमा नहीं करने से भारी बकाया को लेकर एसडीओ कार्यालय नंदगंज द्वारा कुल 701 उपभोक्ताओं पर आरसी जारी किया गया है। एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत बिल के एक लाख से ऊपर के बड़े-बड़े बकायेदार पड़े है। उन्हें कई बार बकाया बिल को जमा करने को कहा, लेकिन न तो वह जमा कर रहे थे और न कार्यालय में आकर बकाये बिल के बारे में समझना चाह रहे थे। बकाये बिल के वसूली को लेकर उच्च अधिकारियों के दबाव को लेकर बकाया बिल को जमा करने के लिए उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी काटी गई है। उन्होंने कहा कि शुरु में 233 उपभोक्ता एवं बाद में 468 उपभोक्ताओं के खिलाफ कुल 701 आरसी काटी गई है। इसी क्रम में गत वर्ष 2019 एवं 2020 में काटी गई आरसी को तहसील के माध्यम से वसूली का कार्य चल रहा है। शायद अभी अधिकांश लोग शासन द्वारा बिजली बिल जमा करने में मिलने वाली छूट की आशा में पड़े है। वहीं क्षेत्र के कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारा कनेक्शन कटने तथा मकान आदि बेच देने के बाद भी बिजली बिल हमारे नाम से जोड़कर भेजी गई है। फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा धड़पकड़ के भय से लोगों में अपनी बिजली बिल समय से जमा करने में तेजी आई है।000किसान सम्मान निधि के लिए बारा में लगाया शिविरबारा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की 13वीं किस्त के भुगतान के पूर्व अवशेष भूलेख अंकन एवं ई-केवाईसी कराए जाने के लिए शुक्रवार को बारा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा पहुंच कर लाभ उठाया गया।कृषि विभाग भदौरा के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी उदयराज सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना। उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि पीएम किसान निधि भारत सरकार की जन लाभकारी योजनाओं में से एक योजना है। बताया कि योजना की 13 वीं किस्त जारी होनी है, जिन कृषकों की ई-केवाईसी एवं भूलेख अंकन नहीं होगी तो ऐसे कृषक 13 वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। ई-केवाईसी एवं भूलेख अंकन से छूटे किसानों की सूची पंचायत घर पर चस्पा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शिविर में 18 किसानों ने भूलेख अंकन के लिए आवेदन दिया है। वहीं, ई-केवाईसी के लिए आए दस किसानों को सहज जन सेवा केंद्र भेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 17:37 IST
Ghazipur News: बिजली बिल नहीं जमा करने पर 701 उपभोक्ताओं जारी हुई आरसी #BillGazipur #SubahSamachar