UPPRPB: यूपी में निकली असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; जानें जरूरी शर्तें
UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस रेडियो विभाग मेंअसिस्टेंट ऑपरेटर के लिए नई भर्ती निकाली है। बोर्ड द्वारा 3 दिसंबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार इस पद पर कुल 44 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है और 2 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 44 पद भरे जाएंगे, जिनमें अनारक्षित (UR) के लिए 20 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 4 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), गैर-क्रीमी लेयर के लिए 11 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 9 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कोई पद नहीं रखा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:29 IST
UPPRPB: यूपी में निकली असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; जानें जरूरी शर्तें #GovernmentJobs #CityStates #National #UttarPradesh #SubahSamachar
