UPPSC : प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन शुरू होते ही ओटीआर छह लाख के पार, बीएड डिग्री धारकों की लगी लॉटरी

राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदाें पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती के लिए अब तक 6.32 लाख नए अभ्यर्थी ओटीआर नंबर प्राप्त कर चुके हैं। आयोग की वेबसाइट पर ओटीआर करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 28 लाख सात हजार 539 पहुंच गई है जबकि 14 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने से पहले यह संख्या 21 लाख 75 हजार थी। इस बार बीएड अभ्यर्थियों की लॉटरी खुल गई है। अर्से बाद एक साथ दो बड़ी भर्तियों के विज्ञापन जारी हुए हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई और प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दोनों ही भर्तियों के बीएड अनिवार्य शैक्षिक योग्यता है। यानी ये दोनों भर्तियां केवल बीएड अभ्यर्थियों के लिए हैं। पिछली बार इन दोनों भर्तियों में दो साल का अंतराल था और प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता भी नहीं थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 17, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPPSC : प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन शुरू होते ही ओटीआर छह लाख के पार, बीएड डिग्री धारकों की लगी लॉटरी #CityStates #Prayagraj #UppscOtr #Uppsc #LtGradeOtr #SubahSamachar