UPPSC : व्यवहार की कसौटी पर भी परखे जाएंगे यूपीपीएससी के विशेषज्ञ, विशेषज्ञों को भी बरतनी होगी गोपनीयता
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पैनल में शामिल विशेषज्ञ सार्वजनिक स्थलों पर किए जाने वाले व्यवहार की कसौटी पर भी परखे जाएंगे। इसके लिए आयोग की ओर से गाइडलाइन भी तैयार की गई है। इसके तहत आयोग संग विशेषज्ञों को भी गोपनीयता बरतनी होगी कि उनके नाम सार्वजनिक न होने पाएं।आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 का पेपर आउट होने के बाद आयोग ने कई सख्त कदम उठाए हैं। नई गाइडलाइन के तहत परीक्षा की पूरी व्यवस्था ही बदल दी गई है। एआई आधारित कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ हर परीक्षा केंद्र को एक सेक्टर में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षाओं की शुचिता के लिए उठाए जा रहे इन कदमों के साथ पैनल में शामिल विशेषज्ञों के आचार संहिता को लेकर भी आयोग सख्त हुआ है। भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र एवं उनकी उत्तर कुंजी को लेकर प्रतियोगी लगातार सवाल उठाते रहे हैं। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद आयोग को कई सवालों के जवाब बदलने पड़े। इसकी वजह से आयोग की साख पर सवाल उठे ही कई भर्तियों के रिजल्ट भी दोबारा घोषित करने पड़े। ऐसे में आयोग विशेषज्ञों के चयन को लेकर भी गंभीर हुआ है। अलग-अलग कारणाें से 400 से अधिक विशेषज्ञ पैनल से बाहर कर दिए गए हैं। 315 विशेषज्ञों को बाहर करने की घोषणा बीते शुक्रवार को की गई।इनमें से कई विशेषज्ञों ने सार्वजनिक स्थलों पर यह गोपनीयता भंग कर दी कि वे आयोग के पैनल में शामिल हैं। इसकी वजह से उन्हें पैनल से बाहर किया गया है। आयोग की ओर से विशेषज्ञाें के व्यवहार को लेकर कई अन्य मानक भी तय किए गए हैं और इस कसौटी पर भी उन्हें परखा जाएगा। आयोग की ओर से इस बाबत गाइडलाइन भी तैयार की गई है जिनका पालन विशेषज्ञों के लिए अनिवार्य है।आयोग के एक अफसर का कहना है कि आयोग में परीक्षा, मूल्यांकन आदि प्रक्रिया अति गोपनीय होती है। ऐसे में विशेषज्ञों की गोपनीयता भी अनिवार्य है। इन पहलुओं को ध्यान में रखकर गाइडलाइन तैयार की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:36 IST
UPPSC : व्यवहार की कसौटी पर भी परखे जाएंगे यूपीपीएससी के विशेषज्ञ, विशेषज्ञों को भी बरतनी होगी गोपनीयता #CityStates #Prayagraj #UppscNews #UppscPanlis #Uppsc #SubahSamachar
