UPPSC : अब दो दिन होगी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा, आयोग ने किया अहम बदलाव

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा-2024 को दो दिन में आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता 609 पदों पर भर्ती होनी है। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 इस बार कई बदलावों के लिए चर्चा में है। पहले एक लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन होता था लेकिन आयोग ने पहली बार प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया। 20 अप्रैल 2025 को 173 केंद्रों पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 31639 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में महज 40 फीसदी उपस्थिति थी। आयोग ने 26 मई 2025 को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 7358 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था। आयोग के कैलेंडर में मुख्य परीक्षा 28 सितंबर 2025 को प्रस्तावित थी लेकिन बुधवार को आयोग के उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी की ओर से इस आशय की विज्ञप्ति जारी कर दी गई कि मुख्य परीक्षा अब 28 व 29 सितंबर को दो सत्रों में सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 व अपराह्न 2:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 08:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPPSC : अब दो दिन होगी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा, आयोग ने किया अहम बदलाव #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Uppsc #UppscExam #StateEngineeringServices #SubahSamachar