UPPSC PCS Prelims: राजधानी समेत अवध के जिलों में परीक्षा आयोजित, तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को मिल रहा प्रवेश
लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कराई जा रही है। यह परीक्षादो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा के लिए केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा। केंद्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राजधानी लखनऊ में 59 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को 8.15 बजे से ही प्रवेश देना शुरू हो गया था। तलाशी के बाद उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया गया। लखनऊ में करीब 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 08:47 IST
UPPSC PCS Prelims: राजधानी समेत अवध के जिलों में परीक्षा आयोजित, तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को मिल रहा प्रवेश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar