पीयू में हंगामा: छात्रों-सिक्योरिटी के बीच धक्कामुक्की, सीनेट-सिंडिकेट भंग करने के विरोध में हो रहा प्रदर्शन
चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में सोमवार दोपहर फिर हंगामा हो गया।एंटी प्रोटेस्ट हलफनामे के विरोध में छात्रप्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने को लेकर विद्यार्थियों ने गेट नंबर दो बंद किया था। इसको लेकर हंगामा हो गया। विद्यार्थियों ने गेट के ताले तोड़ दिए। इस दौरान स्टूडेंट और सिक्योरिटी में जमकर झड़प हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:41 IST
पीयू में हंगामा: छात्रों-सिक्योरिटी के बीच धक्कामुक्की, सीनेट-सिंडिकेट भंग करने के विरोध में हो रहा प्रदर्शन #CityStates #Chandigarh #PanjabUniversity #ChandigarhPolice #Anti-protestAffidavit #SubahSamachar
