Baghpat News: कब्रिस्तान में मकान बनाने वालों ने कलक्ट्रेट में हंगामा
बागपत। पुराने कस्बे में कब्रिस्तान की जमीन में बने मकान तोड़ने पर बुधवार को लोगों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। हंगामा करते हुए कलक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन देकर गरीब लोगों के बजाय माफिया पर कार्रवाई कराने की मांग की।केतीपुरा मोहल्ला की नई बस्ती में रहने वाले इंतजार, बिलकिश, फरीदा, इमराना, नूरमोहम्मद समेत काफी लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। शिकायत करते हुए बताया कि प्रशासन ने मंगलवार शाम जेसीबी चलाकर उनके मकान ध्वस्त कर दिए, जबकि उन्होंने अपने मकानों का बैनामा भी कराया हुआ है। आरोप लगाया कि प्रशासन उनके मकान खाली कराने के प्रयास में लगा हुआ है। उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोकने और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की। इमराना ने बताया कि जेसीबी चलाया जाने के दौरान ईंट लगने से एक बच्ची इरम घायल हो गई थी। इसके अलावा हंगामे के दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:43 IST
Baghpat News: कब्रिस्तान में मकान बनाने वालों ने कलक्ट्रेट में हंगामा #UproarInTheCollectorateOfBuildersOfHousesInTheCemetery #SubahSamachar