Meerut News: जेवरी में धार्मिक स्थल की छत पर निर्माण करने को लेकर हंगामा

पुलिस की दखल से मामला शांतसंवाद न्यूज एजेंसीकंकरखेड़ा। थाना क्षेत्र के जेवरी गांव में मंगलवार रात को करीब 17 साल पुराने धार्मिक स्थल की छत पर लिंटर डालने का काम शुरू होने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना अनुमति हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया और दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद संबंधित पक्ष ने निर्माण कार्य रोक दिया।खिर्वा रोड स्थित जेवरी गांव में करीब 17 साल पुराना एक धार्मिक स्थल की छत गाटर और पटिया की बनी है। स्थल की छत को पक्का करने के लिए कई दिनों से गाटर-पटिया हटाकर आरसीसी लिंटर डालने की तैयारी चल रही थी। सोमवार को कुछ ग्रामीणों को इसका पता चला तो वे धार्मिक स्थल पहुंच गए और काम रुकवाकर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की। ग्रामीणों का आरोप था कि स्थल की छत पर हो रहा निर्माण बिना किसी अनुमति के कराया जा रहा है। पुलिस ने स्थल के जिम्मेदार लोगों से बातचीत की। गांव प्रधान के प्रतिनिधि शिब्बू ने कहा कि कुछ युवकों ने धार्मिक स्थल की छत पर लिंटर डाले जाने का विरोध किया था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति शांत करा दी। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि धार्मिक स्थल की पुरानी गाटर-पटिया वाली छत जर्जर हो गई थी। छत पर आरसीसी लिंटर डाला जा रहा था, जिस पर गांव के कुछ युवकों ने आपत्ति की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। बिना अनुमति किसी भी तरह का निर्माण न कराने की हिदायत दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जेवरी में धार्मिक स्थल की छत पर निर्माण करने को लेकर हंगामा #UproarOverConstructionOnTheRoofOfAReligiousPlaceInJewari #SubahSamachar