Agra News: पुलिस हिरासत में ऑटो चालक की मौत पर हंगामा

कासगंज। अमांपुर थाना क्षेत्र के नगला बांस गांव के रहने वाले ऑटो चालक धर्मपाल की गाजियाबाद में पुलिस हिरासत में मौत हो गई। मंगलवार को ऑटो चालक का शव जब उसके पैतृक गांव अमांपुर के नगला बांस पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक की मौत हुई है। परिजनों ने आर्थिक सहायता, आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और परिवार के सदस्य को नौकरी की मांग किए। साथ ही मांग पूरी होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किए जाने की बात कहे। धर्मपाल की मौत को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में पनपे आक्रोश की सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आर्थिक सहायता के साथ नौकरी दिलाने सहित अन्य मांगों को पूरा कराने का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक धर्मपाल की मौत रविवार की रात पुलिस हिरासत में गाजियाबाद के अहिंसा खंड 2 में हुई। साइकिल सवारों से टकराने के बाद पुलिस ऑटो चालक को कनावनी चौकी ले गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने धर्मपाल के साथ मारपीट की। इसके चलते उसकी मौत हुई। मौत की सूचना पर परिवार के साथ गांव के लोग भी गाजियाबाद पहुंच गए थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ऑटो चालक का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजन शव लेकर पैतृक गांव पहुंचे, इसके बाद आक्रोश फूटा। ऑटो चालक की मौत को लेकर लोगों में रोष की सूचना मिलने पर एसडीएम रितु सिरोही और सीओ अजीत चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता की। पीड़ित परिजनों की ओर से मांग रखी गई कि मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए मुआवजा दिया जाए, साथ ही विधवा को पत्नी को नौकरी, इसके अलावा हिरासत में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसडीएम रितु सिरोही ने उन्हें मुआवजे दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने आश्रित के आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे और मुआवजे की पत्रावली तैयार कराने का आदेश दिया। लेखपाल को मौके पर बुलाकर कार्रवाई शुरू कराई गई। नगरपंचायत में संविदा पर नौकरी दिलाने का भी एसडीएम ने भरोसा दिलाया। इसके बाद मामला शांत हो सका और ऑटो चालक के शव का अंतिम संस्कार हो सका।कासगंज। ऑटो चालक की पत्नी पूनम का रो रोकर बुरा हाल था। पूनम को अपने तीनों बच्चों के पोषण की चिंता थी। धर्मपाल की सबसे बड़ी बेटी कामना है जो सात वर्ष की है। दूसरी पुत्री तनु 6 वर्ष की है जबकि बेटा रिषभ तीन वर्ष का है। हर कोई मौके पर बच्चों के पोषण की बात कर रहा था।कासगंज। पुलिस हिरासत में ऑटो चालक की मौत होने पर परिजनों और ऑटो चालकों ने गाजियाबाद में आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों की तहरीर पर गाजियाबाद के कनावनी चौकी के प्रभारी सहिततीन सिपाहियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: पुलिस हिरासत में ऑटो चालक की मौत पर हंगामा # #KasganjNews #UproarOverDeathOfAutoDriverInPoliceCustody #SubahSamachar