Pilibhit News: निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
पीलीभीत के गांधी स्टेडियम रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार को भर्ती महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर धरना देकर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम धनकुनी निवासी शकुंतला देवी 38 पत्नी सर्वेश कुमार को रविवार सुबह तेज बुखार होने पर परिवारजन शहर के गांधी स्टेडियम रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान दोपहर में डॉक्टर ने शकुंतला देवी को एक इंजेक्शन लगाया, इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जब परिवारजनों ने ऑक्सीजन लगाने की बात कही, तो डॉक्टर ने इसे नजरअंदाज करते हुए मरीज को रेफर कर दिया। परिजनों ने लगाया अभद्रता करने का आरोप परिजनों के मुताबिक, जैसे ही वे शकुंतला देवी को अस्पताल गेट तक लेकर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस पर जब परिजनों ने डॉक्टर से सवाल किया तो उसने उनके साथ अभद्रता की, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर सुनगढ़ी इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:31 IST
Pilibhit News: निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप #CityStates #Pilibhit #Doctor #WomanDetah #SubahSamachar
