Meerut News: कब्रिस्तान में बने मकबरे में तोड़फोड़ पर हंगामा

एसडीएम ने दोनों पक्षों को बुलाकर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर में मोहल्ला अंसार नगर के कब्रिस्तान में स्थित मकबरे मेंं बुधवार की रात शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। मकबरे में तोड़फोड़ की सूचना पर मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि दूसरे समाज के लोगों ने मकबरे में तोड़फोड़ की है। जबकि दूसरे समाज के लोगों ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इसे लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बृहस्पतिवार को एसडीएम ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने की बात कहते हुए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। बाग बेरी कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष शहजाद अंसारी ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पर पिछले कई सालों से विवाद चला आ रहा है। जबकि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि बुधवार की रात कब्रिस्तान में स्थित मकबरे में दूसरे समाज के लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। मकबरे में तोड़फोड़ की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जाम हो गई। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझाकर शांत किया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाकर वार्ता की। एसडीएम ने दोनों पक्षों को बताया कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। जबकि दूसरे समाज के लोगों का आरोप है कि कागजों में मकबरा नहीं है। केवल छतरीनुमा गुंबद है। उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कब्रिस्तान में बने मकबरे में तोड़फोड़ पर हंगामा #UproarOverDemolitionOfATombInACemetery #SubahSamachar