Rajasthan: JCP अध्यक्ष के बयान पर मचा बवाल, सिंधी समाज का धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

सवाई माधोपुर जिले में गुरुवार को सिंधी समाज के लोगों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाज में यह आक्रोश अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अग्र समाज के अग्रेसन महाराज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़का। इस बयान को समाज के लोगों ने न केवल असंवेदनशील बताया, बल्कि इसे धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला भी कहा। बजरिया से निकाली आक्रोश रैली, महिलाएं भी हुईं शामिल सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित बजरिया क्षेत्र में एकजुट होकर आक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “अमित बघेल मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी भी देखी गई, जिन्होंने समाज की एकजुटता का परिचय दिया। कलेक्ट्रेट पर पुतला दहन और ज्ञापन सौंपा रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने अमित बघेल का पुतला जलाया। इसके बाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बघेल की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। यह भी पढ़ें-Anta By-election 2025:बारां के मांगरोल में CM भजनलाल शर्मा ने किया रोड शो, वसुंधरा राजे भी रहीं मौजूद समाज में रोष, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की अपील सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी समाज में नफरत फैलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल और अन्य महान विभूतियों के प्रति असम्मान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। आखिर कहा क्या था अमित बघेल ने दरअसल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने 26 अक्तूबर 2025 को सिंधी समाज को पाकिस्तानी सिंधी कहा था। साथ ही उन्होंने सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण अवतार श्री झूलेलाल जी को मच्छी वाला भगवान कहा और यह भी बोले कि कौन है वो आयो लाल झूलेलाल। इस बयान को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके तहत आज सवाई माधोपुर में विरोध जताया गया। यह भी पढ़ें-मातम से फीकी पड़ी CA बनने की खुशी:'बेटी का रिजल्ट आने के बाद ही आऊंगा', एक दिन पहले ही टूट गईं पिता की सांसें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: JCP अध्यक्ष के बयान पर मचा बवाल, सिंधी समाज का धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप #CityStates #SawaiMadhopur #Rajasthan #SubahSamachar