Mandi News: नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में हंगामा पुलिस ने दर्ज कीं तीन एफआईआर
सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर में बुधवार शाम एक नाबालिग छात्रा का पीछा करने के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति की भीड़ द्वारा पिटाई और मुंह काला करने के बाद हालात अचानक बिगड़ गए। मामला तब तनावपूर्ण हो गया जब आरोपी को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद विशेष समुदाय के लोग थाने पहुंच गए और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए और नौबत यहां तक आई कि पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस थाना सुंदरनगर में दोनों पक्षों के बीच कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं। पहला मामला भारतीय न्याय संहिता के तहत शिकायतकर्ता मोहम्मद अब्बास पुत्र मोहम्मद सफी निवासी गांव डिनक डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर के बयान पर दर्ज हुआ है। अब्बास का आरोप है कि उसका कुछ लोगों ने मुंह काला कर मारपीट की। दूसरा मामला सुंदरनगर शहर की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा की माता की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार उसकी बेटी स्थानीय निजी स्कूल में पढ़ाई करती है, रोजाना स्कूल से लौटते समय ट्यूशन के लिए रेस्ट हाउस चौक जाती है। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति फॉर्च्यूनर गाड़ी से उसका पीछा कर रहा था और रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता था। बीते मंगलवार शाम को उसने लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की थी। तीसरी एफआईआर नाबालिग छात्रा के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी बेटी का एक व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से अपनी गाड़ी से पीछा कर उत्पीड़न कर रहा था। आरोपी ने उसे गाड़ी में अगवा करने का प्रयास किया और बुधवार शाम लड़की के घर तक पहुंच गया। जब पिता ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपी उससे गाली-गलौच और मारपीट पर उतर आया। पिता का आरोप है कि जब वह बेटी की शिकायत लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करवा रहा था, तभी आरोपी का भाई और कुछ अन्य लोग जांच अधिकारी के कक्ष में घुस आए और उसे धमकाते हुए मारपीट करने लगे। शिकायतकर्ता ने अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी सुंदरनगर भारतभूषण ने बताया कि पुलिस तीनों मामलों में गहनता से जांच कर रही है। पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 23:44 IST
Mandi News: नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में हंगामा पुलिस ने दर्ज कीं तीन एफआईआर #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
