UPSC CDS II 2024 final Result: यूपीएससी सीडीएस-II का अंतिम परिणाम घोषित, देखें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

UPSC CDS Final Result 2024 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा-II 2024 का फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर कुल 349 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इन उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और वायु सेना अकादमी (AFA) में प्रवेश दिया जाएगा। इससे पहले, आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की थी। इन सूची में कुछ उम्मीदवारों के नाम एक से अधिक लिस्ट में शामिल थे। यूपीएससी की अधिसूचना के अनुसार, भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी के लिए क्रमशः 2,534, 900 और 613 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद, ये उम्मीदवार साक्षात्कार दौर में शामिल होने के पात्र बने थे, जहां उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया गया। मेरिट सूची में मेडिकल परीक्षा के परिणाम शामिल नहीं यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि मेरिट सूची तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा के परिणाम को ध्यान में नहीं रखा गया है। आयोग ने बताया कि सेना मुख्यालय में उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों का सत्यापन जारी है, और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल अनंतिम (अस्थायी) है। दस्तावेज सत्यापन के लिए जरूरी निर्देश चयनित उम्मीदवारों को अपनी पहली पसंद (सेना, नौसेना या वायु सेना) के अनुसार, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि से संबंधित मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटोस्टेट प्रतियां और सत्यापित दस्तावेज संबंधित मुख्यालय में जमा करने होंगे। यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय कक्षा-1 का लॉटरी परिणाम घोषित, जानें कैसे करें लिस्ट चेक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPSC CDS II 2024 final Result: यूपीएससी सीडीएस-II का अंतिम परिणाम घोषित, देखें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट #GovernmentJobs #National #UpscCdsIi #SubahSamachar