UPSC CSE 2025: 649 उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए ई-समन पत्र जारी; 19 दिसंबर तक चलेगा साक्षात्कार
UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (मुख्य) व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों के लिए ई-समन पत्र जारी कर दिया है। साक्षात्कार दौर के लिए 649 उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी ई-समन पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जारी किया गया है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 के अनुसार , प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कुल 2,736 उम्मीदवार साक्षात्कार दौर के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें से 649 उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण का पहला चरण 8 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 09:48 IST
UPSC CSE 2025: 649 उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए ई-समन पत्र जारी; 19 दिसंबर तक चलेगा साक्षात्कार #GovernmentJobs #National #UpscCse2025 #Upsc #SubahSamachar
