UPSC EPFO 2025: यूपीएससी में निकली ईपीएफओ की ढेरों नौकरियां, 29 जुलाई से करें आवेदन; जानें रिक्तियां

UPSC EPFO 2025 Vacancy: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंतर्गत प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 230 रिक्त पद भरे जाएंगे। इनमें से 156 पद ईओ/एओ और 74 पद एपीएफसी के लिए निर्धारित हैं। आवेदन प्रक्रिया और अधिसूचना तिथि यूपीएससी द्वारा इस भर्ती की पूर्ण अधिसूचना 26 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी की रिक्तियां वर्ग पदों की संख्या सामान्य 78 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 01 अन्य पिछड़ा वर्ग 42 अनुसूचित जाति 23 अनुसूचित जनजाति 12 कुल पद 156 सहायक भविष्य निधि आयुक्त:कुल 74 पद वर्ग पदों की संख्या सामान्य 32 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 07 अन्य पिछड़ा वर्ग 28 अनुसूचित जाति 07 अनुसूचित जनजाति 0 कुल पद 74

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPSC EPFO 2025: यूपीएससी में निकली ईपीएफओ की ढेरों नौकरियां, 29 जुलाई से करें आवेदन; जानें रिक्तियां #GovernmentJobs #National #SubahSamachar