यूपीएससी परिणाम: शहर के मेधावियों ने किया लखनऊ का नाम रोशन, कुमुद को 69 वीं और प्रशांत को 102वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का बहु प्रतीक्षित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसमें कुमुद मिश्रा ने 69 रैंक, प्रशांत सिंह ने 102 रैंक, रजत सिंह ने 132 रैंक, अनुश्री सचान ने 220 रैंक, आकाश निगम ने 418 रैंक और उत्कर्ष नारायण ने 850 रैंक हासिल करके लखनऊ का नाम रोशन किया। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई सूची में अलग-अलग सेवाओं के लिए चयनित 1,009 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। सफलता हासिल करने वाले इन होनहारों ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि यूपीएससी का लक्ष्य कठिन जरूर हो सकता है, लेकिन असंभव नहीं। युवाओं को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस समझकर तैयारी शुरू करनी चाहिए। पेश है मेधावियों की बातचीत- अवैतनिक अवकाश लेकर दोबारा शुरू की तैयारी मैैंने लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया। यूपीएससी की परीक्षा में 69वीं रैंक लाकर आईएएस बनने का यह ख्वाब दूसरे प्रयास में पूरा हुआ है। पहले प्रयास में 259वीं रैंक लाकर भारतीय राजस्व सेवा के लिए चयनित हुई थी, जिसका मलाल था। नौकरी ज्वाइन कर अवैतनिक अवकाश लेकर दोबारा तैयारी शुरू की और आईएएस बन गई। पिता बीएस मिश्रा भारतीय सेना में कैप्टन पद से रिटायर्ड हैं और मां इंदु देवी गृहिणी हैं। इंटरमीडिएट की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की है। सफलता का श्रेय परिवार और अथक परिश्रम को जाता है।-कुमुद मिश्रा, 69वीं रैंक UPSC: यूपीएससी रिजल्ट में आईपीएस के पदों पर चली कैंची, गत वर्ष मिले थे 200 IPS तो इस बार 147 का चयन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपीएससी परिणाम: शहर के मेधावियों ने किया लखनऊ का नाम रोशन, कुमुद को 69 वीं और प्रशांत को 102वीं रैंक #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpscResult #UpscTopper #UpscLucknowTopper #SubahSamachar