Nainital News: पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने जहर खाया, अस्पताल में भर्ती

हल्द्वानी। राजपुरा चौकी के पुलिस कर्मियों की कथित पिटाई और धमकाने से क्षुब्ध युवक ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। इसका पता चलने पर आननफानन में परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद कई लोग अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मिले। आक्रोशित लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। राजपुरा पड़ाव वार्ड 13 निवासी बबलू कश्यप नैनीताल रोड स्थित एक माॅल में काम करता है। बीती पांच अक्तूबर की सुबह पुलिस ने उसे राजपुरा क्षेत्र में मोबाइल व नकदी चोरी के मामले में चौकी बुलाया था। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने चौकी में उसे बुरी तरह पीटा। आठ अक्तूबर को फिर चौकी बुलाकर पिटाई की गई, इसमें उसे गंभीर चोटें आईं हैं। बीते शुक्रवार को उसे फिर चौकी में बुलाया गया तो उसने परेशान होकर शाम को घर पर जहर खा लिया। उसका सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। देर रात तक अस्पताल में बबलू का हाल जानने के लिए वार्ड 13 व 12 के लोग पहुंचते रहे। इस बीच स्थानीय निवासी युवा नेता हेमंत साहू व ध्रुव कश्यप ने पुलिस के रवैये पर रोष जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामले को हल्के में लेती रही पुलिस इस मामले में बबलू की सास बबली पत्नी चेतराम निवासी राजपुरा ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी लेकिन पुलिस ने रिसीव नहीं की। देर शाम मामला बढ़ने पर पुलिस हरकत में आई और तहरीर रिसीव की गई। इसकी जानकारी भी वार्ड के लोगों ने दी। पीड़ित बोला, मैं निर्दोष हूं अस्पताल में भर्ती 24 वर्षीय बबलू ने बताया कि वह दिनभर मेहनत से काम करता है। वह निर्दोष है, पुलिस ने उसे गलत उठाया। पुलिस घर से चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर चुकी है। पुलिस उसे नकदी चोरी के झूठे मामले में फंसा रही थी। मामले की तहरीर मिली है। आरोपों की सत्यता की जांच की जाएगी, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - प्रकाश चंद्र एसपी सिटी, हल्द्वानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने जहर खाया, अस्पताल में भर्ती #UpsetOverPoliceBeating #YouthConsumesPoison #Hospitalised #SubahSamachar