UPSSSC PET Result : पीईटी स्कोर के साथ कई विभागों में खुलेंगे नौकरी के दरवाजे, जानिए कहां कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दूसरी बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) आयोजन कराया गया था। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए राज्य के 37.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यूपीएसएसएससी ने 3महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों केपीईटी स्कोर जारी कर दिए हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी द्वारा जारी किए गएइस स्कोर के आधार पर उत्तर प्रदेश में कई विभागों में नौकरी के दरवाजे उम्मीदवारों के लिए खुलेंगे। पीईटी स्कोर पर उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल/चकबंदी लेखपाल/वीडियो/पंचायत सचिव, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, अकाउंटेंट और ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, इंस्ट्रक्टर्स व एक्सरे तकनीशियन के पदों पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यूपी लेखपालवैकेंसी की घोषणा भी जल्द ही की जानेवाली है। ऐसे उम्मीदवार जो पीईटी स्कोर पर लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं वह सफलता के UP Lekhpal Video Course की मदद ले सकते हैं। ये भी पढ़ें यूपी लेखपाल सिलेबस यूपी लेखपाल सैलरी यूपी लेखपाल मॉक टेस्ट यूपीएसएसएससी पीईटी पिछले प्रश्न पत्र यूपीएसएसएससी पीईटीईबुक पीईटी स्कोर पर इन विभागों में कर सकेंगे आवेदन यूपी लेखपाल लैब तकनीशियन गन्ना विभाग सर्वेयर अकाउंटेंट और ऑडिटर राजस्व विभाग जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी एग्रीकल्चर असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर्स एक्सरे तकनीशियन स्टॉफ नर्स फॉरेस्ट गॉर्ड कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेज का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त SSC CGL, SSC GD, CTET, NDA, IIT JEE, NEET UG, JEE Advance और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेज चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर पूरी तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 13:09 IST
UPSSSC PET Result : पीईटी स्कोर के साथ कई विभागों में खुलेंगे नौकरी के दरवाजे, जानिए कहां कर सकते हैं आवेदन #GovernmentJobs #National #UpssscPetResult2022 #UpssscPetResult #UpssscPetResult2022KabAayega #UpssscPetResultDate #UpssscPetResultDate2022 #UpssscPet #UpssscPetResultUpdate #UpssscPetResult2022Date #UpssscPetResultKabAayega #UpssscPetResultLatestNewsToday #PetResult2022 #UpssscPet2022ResultKabAayega #UpssscPet2022 #UpssscPetResultKaiseDekhe #UpssscPetExamResult2022 #UpssscPetLatestNewsToday #UpssscPetResult2021 #UpssscPetResultToday #UpLekhpalVacancyLatestNews #UpLekhpal #UpLekhpalNotification2022 #UpLekhpalNotification #UpLekhpalVacancy #UpLekhpalLatestNews #UpLekhpalNotificationOut #UpLekhpalVacancy2022 #UpLekhpalNewsToday #LekhpalVacancyInUp2022 #LekhpalNotification2022 #UpLekhpalSyllabus #UpLekhpalNewVacancy2022 #UpLekhpalBharti2022 #UpLekhpalVacancyDetails #UpLekhpalLatestNewsToday #UpLekhpalSyllabus2021 #UpLekhpalNewNotification #SubahSamachar