UPSSSC PET Result 2022 : पीईटी स्कोर 2021 की वैलिडिटी खत्म, जानें कब जारी होगा पीईटी 2022 परीक्षा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) द्वारा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई गई पीईटी परीक्षा के रिजल्ट का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 28 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा स्कोर की वैलिडिटी 8 जनवरी 2023 को खत्म हो गई है। बोर्ड द्वारा निकाली जाने वाली ग्रुप सी की भर्तियों में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों के पास पीईटी स्कोर की जरूरत होती है। इसीलिए 2021 पीईटी स्कोर वैलिडिटी खत्म हो जाने पर 2022 में परीक्षा देने वाले 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पीईटी रिजल्ट का इंतजार है। इस परीक्षा के लिए37,58,209 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।सूत्रानुसार यूपीएसएसएससी द्वारा इसी माह 2022 पीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। अगर आप यूपीएसएसएससी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता के UPSSSC PET Video Course की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स की मदद से बीते वर्ष में हजारों अभ्यर्थियों ने सफलता पूर्वक परीक्षा में मेरिट हासिल की है। ये भी पढ़ें यूपीएसएससी पीईटी सिलेबस यूपीएसएससी पीईटी सैलरी यूपीएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट यूपीएसएससी पीईटी पिछले प्रश्न पत्र यूपीएसएससी पीईटी ई बुक्स सभी को समान मौका देने के लिए काटे जा सकते हैं मार्क्स PET में सभी अभ्यर्थियों को समान मौका देने के लिए उनके मार्क्स भी काटे जा सकते हैं। दरअसल अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में मार्क्स के असमान वितरण को रोकने के लिए नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाती है। इस व्यवस्था में एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं, उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाते हैं और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों के कुछ मार्क्स काट लिये जाते हैं। इससे सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में समान रूप से मौका मिलता है। PET 2022 के नोटिफिकेशन के मुताबिक इसमें भी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जानी है। क्या रह सकती है कटऑफ श्रेणी कटऑफ सामान्य 62.96 % ओबीसी 62.96 % एससी 61.80 % एसटी 44.71 % जानें कितने सवाल हल करने वालों को मिलेगी सफलता इस परीक्षा में 37.58 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में यह चिंता होनी लाजमी है कि कितना स्कोर प्राप्त करके वो आगामी भर्तियों में आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के आंकड़ों को जरूर देख लेना चाहिए। गौरतलब है कि आमतौर पर इस पात्रता परीक्षा में एक सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को निगेटिव मार्किंग का ध्यान रखते हुए कम से कम 75 से 80 सही सवालों का जवाब देना होता है। कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेज का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय CTET, NDA, SSC GD समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। सफलता के इन कोर्सेज में आपको दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में घर बैठे परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिलता है। आप भी इन कोर्सेज की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेज में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 12:54 IST
UPSSSC PET Result 2022 : पीईटी स्कोर 2021 की वैलिडिटी खत्म, जानें कब जारी होगा पीईटी 2022 परीक्षा रिजल्ट #GovernmentJobs #National #UpLekhpalResult2022 #UpssscPetResult #UpPetResult2022KabAayega #UpssscPetResultDate #UpssscPetResult2022 #UpssscPetResult2022KabAayega #UpssscPetResultDate2022 #UpssscPet2022 #PetResult2022 #UpssscPetResult2022Date #UpssscPet2022ResultKabAayega #UpssscPetExamResult2022 #UpssscPet2022Result #UpPetResult2022 #UpssscPet2022ResultDate #UpssscPetResult2022KaiseDekhe #UpLekhpalCutOff2022 #UpssscPetCutoff2022 #PetCutOff2022 #PetCutoff2022 #LekhpalResult2022 #UpPetExamResult2022 #SubahSamachar