UPTAC Counselling: यूपी बीटेक राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, जेईई मेन के अभ्यर्थी इस तारीख तक भरें विकल्प
UPTAC BTech Admission 2025: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) ने BTech 2025 में दाखिले के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों के पास JEE Main 2025 का वैध स्कोर है, वे अब 28 जुलाई 2025 तक अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं भर सकते हैं। उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर सीट आवंटन सूची 30 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जारी की जाएगी। जेईई स्कोर वालों के लिए पहले चार राउंड बीटेक एडमिशन 2025 के लिए आयोजित की जा रही UPTAC काउंसलिंग के पहले चार राउंड केवल उन उम्मीदवारों के लिए होंगे, जिनके पास JEE Main 2025 का वैध स्कोर होगा। मुख्य काउंसलिंग प्रक्रिया के ये सभी राउंड पूरी तरह ऑनलाइन होंगे। इन राउंड्स के पूरा होने के बाद, जिन छात्रों को सीट आवंटित की गई होगी, उन्हें संबंधित संस्थान में ऑफलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद खाली बची सीटों पर अन्य मोड जैसे CUET या डायरेक्ट एडमिशन से छात्रों को मौका दिया जा सकता है। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया ऐसे करें पूरी यूपीटीएसी बीटेक काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक प्रवेश पोर्टल uptac.admissions.nic.in पर लॉग इन करना होगा। लॉगइन करते समय उन्हें अपने पंजीकरण के प्रकार जैसे- JEE Main, CUET UG या सीधे प्रवेश (कक्षा 12) में से उपयुक्त विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद UPTAC BTech Counselling 2025 को चुनें और अपनी आवेदन संख्या व पासवर्ड दर्ज कर के चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुँच सकते हैं। यहाँ उम्मीदवार अपने पसंदीदा कॉलेज और ब्रांच की प्राथमिकताएँ भर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:39 IST
UPTAC Counselling: यूपी बीटेक राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, जेईई मेन के अभ्यर्थी इस तारीख तक भरें विकल्प #CityStates #Education #National #UttarPradesh #SubahSamachar